झाँसी जनपद के एरच नगर मे अब पुलिस के साथ साथ एन सी सी के छात्र भी नगर के लोगों को कोरोना महामारी के खिलाफ जागरूक करेंगें आज नगर के कुछ एन सी सी के छात्रों द्वारा एरच थानाध्यक्ष देवेश कुमार उपाध्याय को एक पत्र दिया गया और कहा गया की देश मे कोरोना वायरस का संकट मचा हुआ है और देश की सरकार लोगों को कोरोना से बचने के तमाम उपाय बता रही है और अपील कर है की सभी लोग अपने घर पर ही रहें और इस संकट की घड़ी मे एन सीसी के छात्र भी लोगों को जागरूक करने मे मदद करना चाहते है जिसके लिये एरच थाने मे एक पत्र दिया गया और जागरूक करने वाले छात्रों के वारे मे जानकारी दी और एन सीसी के छात्र द्वारा बताया गया की उनके द्वारा थाना एरच मे एक पत्र दिया गया जिसमे नगर के लोगों को कोरोना वायरस के बारे मे जागरूक करने के बारे मे जानकारी दी गई और थानाध्यक्ष द्वारा भी छात्रों से कहा गया है की नगर के लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूकता मे पुलिस का सहयोग कर सकते है और अगर कोई दिक्कत हो तो पुलिस को सूचना दे सकते है !