Shubman Gill was struggling to get any timing on his shots and this time Rashid Khan gets him. The KKR batsman tried to go over long off, but finds Priyam Garg, who takes a good diving catch to his left. Kolkata Knight Riders have lost Rahul Tripathi's wicket in the final ball of the powerplay. T Natarajan strikes for Sunrsiers Hyderabad in a scratchy powerplay.
हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता की तरफ से शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की। त्रिपाठी 16 गेंदों में 23 रन बनाकर टी नटराजन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। टीम को दूसरा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा जब राशिद खान ने उन्हें 36 रन पर प्रियम गर्ग के हाथों कैच करवाया। इसके ठीक बाद विजय शंकर ने नितीश राणा का विकेट हासिल किया इस बार भी कैच गर्ग ने ही पकड़ा।
#IPL2020 #SRHvsKKR #PriyamGarg