Delhi Capitals opener Shikhar Dhawan continued his good form and went on to slam his first Indian Premier League hundred on Saturday against Chennai Super Kings in Sharjah. Shikhar Dhawan took a sinngle on the last ball of 19th over to complete his hundred on the 57th ball of his innings. His innings consisted of 14 swashbuckling fours and six.
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला गया आइपीएल 2020 का 34वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन के लिए उपलब्धियों से भरा रहा। इस मैच के दौरान धवन ने गजब की पारी खेलते हुए ना सिर्फ अपने आइपीएल करियर का पहला शतक लगाया बल्कि आइपीएल में चौका लगाने के मामले में एक बेहद खास उपलब्धि भी अपने नाम कर डाली। हालांकि इस लीग में वो चौका लगाने के मामले में टॉप पर पहले से ही मौजूद हैं.
#ShikharDhawan #ShikharDhawanFours #IPL2020