Chennai Super Kings bowlers first restricted Delhi Capitals to 147 for 9 after opting to field first and then the openers Faf du Plessis and Shane Watson made light work of the chase to help their team reach the target with 6 balls to spare. Faf du Plessis and Shane Watson both scored 50 each while Deepak Chahar, Dwayne Bravo, Harbhajan Singh and Rvaindra Jadeja bagged two wickets each for Chennai Super Kings.
शेन वॉटसन (50) और फाफ डु प्लेसिस (50) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत चेन्नई ने दिल्ली को 6 विकेट से हराकर रिकॉर्ड आठवीं बार IPL के फाइनल में जगह बनाई है। अब 12 मई को फाइनल में चेन्नई का सामना मुंबई से होगा। दिल्ली को हराकर चेन्नई ने न सिर्फ फाइनल में पहुंची है, बल्कि IPL में 100वीं जीत भी दर्ज की है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने 6 विकेट खोकर 6 गेंदें शेष रहते ही यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। शानदार बल्लेबाजी के लिए फाफ डु प्लेसिस को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
#IPL2019 #CSKvsDC #CSKbeatDC #Fafduplesis #ShaneWatson