गोण्डा के हाई प्रोफाइल पुजारी जानलेवा हमले का खुलासा पुलिस ने शनिवार को कर दिया है। पुलिस ने मास्टर माइंड सहित सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों, गवाहों के बयान के आधार पर पुलिस ने यह खुलासा किया है। थाना इटियाथोक के तिर्रेमनोरमा गांव स्थित श्रीरामजानकी मंदिर के पुजारी सम्राट दास को दस अक्तूबर की रात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने महंत की तहरीर पर मुकेश सिंह, भयहरण सिंह, अमर सिंह व दरोगा सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने दो नामजदों को गिरफ्तार भी किया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी डॉ. राकेश सिंह व एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने शीघ्र घटना का खुलासा किए जाने का निर्देश दिए थे।