Virat Kohli ने Anil Kumble को Special अंदाज में किया Birthday Wish, See Viral Post | Oneindia Sports

Views 23

One of the finest cricketers of his generation and a legend of the game Anil Kumble celebrates his 50th birthday on Saturday, October 17, 2020. The man with 619 wickets in Tests and 337 in ODIs, has etched his name in history as one of the most respected figures in the game.

अनिल कुंबले भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक हैं। आज ही के दिन 17 अक्टूबर साल 1970 को अनिल कुंबले का हुआ था जन्म. अनिल कुंबले भारत के पहले स्पिनर तथा दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सीमित ओवर वाले अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 200 विकेट का आंकड़ा पार किया था। कुंबले अपने जज्बे के लिए मशहूर हैं। कुंबले को 'जंबो' के नाम से भी जाना जाता है। गौरतलब है कि कुंबले टीम इंडिया के कप्तान के अलावा कोच भी रह चुके हैं।

#AnilKumble #ViratKohli #AnilKumbleBirthday

Share This Video


Download

  
Report form