Eoin Morgan, England's World Cup-winning captain, was handed over the reins of Kolkata Knight Riders by Dinesh Karthik ahead of their Indian Premier League (IPL) game against Mumbai Indians on Friday. At the toss, Eoin Morgan described the move from Dinesh Karthik as "incredibly selfless" while praising the franchise for creating an environment that lets individuals express themselves. "DK informed yesterday that he would like to step back and focus on his batting as he feels that's the best option for the team. It's incredibly selfless and it also shows a lot of courage from him to do that, putting the team first ahead of him being skipper," Morgan said at the toss at the Sheikh Zayed stadium in Abu Dhabi.
दिनेश कार्तिक कप्तानी से हटाए गए हैं? या फिर उन्होंने खुद कप्तानी छोड़ी है. दोनों अलग सवाल है और दोनों के मायने भी अलग निकलते हैं. पर इन दोनों ही सवालों का जवाब इयोन मोर्गन ने दे दिया है. मोर्गन ने खुद कहा है कि दिनेश कार्तिक ने कप्तानी छोड़ी है. उनसे कप्तानी ली नहीं गयी है. अब क्यों दिनेश कार्तिक ने कप्तानी छोड़ी? इसका भी जवाब मॉर्गन ने दिया है. मॉर्गन ने टॉस के वक्त खुलासा किया है कि दिनेश कार्तिक अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहते हैं. इस वजह से उन्होंने केकेआर के लिए आगे कप्तानी न करने का फैसला किया है. दिनेश कार्तिक के इस फैसले ने साबित किया है कि वो कितने हिम्मती इन्सान और प्लेयर हैं और हमेशा खुद से पहले अपनी टीम को रखते हैं. जाहिर सी बात है कि अब से मैं कप्तान हूँ, उपकप्तान नहीं. तो टीम के खिलाड़ियों के साथ तालमेल बिठाकर टूर्नामेंट को आगे ले जाऊँगा. उम्मीद है कि इस सीजन हम प्लेऑफ में जगह बनाएंगे.
#IPL2020 #DineshKarthik #EoinMorgan