लखनऊ। देश मे उठ रहे विवादित मुद्दों पर दारुल उलूम के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी का बयान। हिंदुस्तान पहले से ही कई मुद्दों में उलझा है ,राम मंदिर बाबरी को लेकर भी बहुत से विवाद पैदा किये गये। हज़ारो लोगो की जान गई माली नुकसान हुआ, इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसला कर दिया। इस वक़्त पूरा देश और दुनिया कोरोना से जूझ रहा है,इ स वक़्त विवादित मुद्दों को उठाने की नही ज़रूरत। जो लोग ऐसे मुद्दों को लेकर कोर्ट जा रहे है उनको चाहिए की देश के उत्थान की बात करे- निजामी।