Feel Good : Indian Army ने Kashmir के Kupwara में ‘Machhal Mela’ का किया आयोजन । वनइंडिया हिंदी

Views 218

There is no shortage of talent in the country. In every village, city, town in India, you will get to see a different Talent. This is the reason why the Indian Army organized the Machhal Fair in Kupwara, Kashmir. All COVID-19 protocols were followed during the event. Social distancing and sanitization were taken care of. Mela witnessed a footfall of approx 1500 people from different villages.

देश में टैलेंट की कमी नहीं है। भारत में हर गांव, शहर, कस्बे में आपको अलग हूनर देखने को मिल जाएगा। यही वजह रही कि भारतीय सेना ने कश्मीर के कुपवाड़ा में मच्छल मेले का आयोजन किया। आयोजन के दौरान सभी COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन किया गया। सोशल डिस्टंसिंग और सेनेटाइजेशन का ध्यान रखा गया। मेला में विभिन्न गांवों के लगभग 1500 लोगों की भीड़ देखी गई।मेजर जनरल ए एस ओजला ने इश मेले के बारे में बताते हुए कहा कि आवाम और आर्मी का बड़ा गहरा रिश्ता है। उन्होंने बताया कि 6 से 7 महीने ये इलाका बिल्कूल कटऑफ रहता है। तो ऐसे में अगर यहां लोगों को किसी भी चीज की जरुरत होती है तो फौज का इसमें अहम योगदान होता है।

#JammuKashmir #Kupwara #MachhalMela #COVID19 #Sports

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS