शाजापुर जिले के तिलावद गोविंद गांव में घर पर काम कर रही महिला चिमनी तेल गिर जाने से झुलस गई। मामला गोविंद तिलावत का है जिसको एंबुलेंस 108 की सहायता से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उसका इलाज जारी है प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात 11:00 बजे यहां हादसा हुआ ममता पति बजरंगदास अपने घर पर कार्य कर रही थी तभी चिमनी गिर जाने से महिला के साथ यहां हादसा हो गया।