अम्बेडकर नगर-पंचायत भवन पर हो रहा है घटिया क्वालिटी के ईंट का प्रयोग

Bulletin 2020-10-15

Views 2

पंचायत भवन पर हो रहा है घटिया क्वालिटी के ईंट का प्रयोग रामनगर ब्लाक स्थित ग्राम सभा राउतपारा में बन रहा पंचायत भवन मानक के विपरीत काम हो रहा है। जहां पर सरकार का मानना है कि हर गांव में एक ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यालय हो जिसके लिए सरकार हर काम को रोक कर हर गांव में पंचायत भवन का निर्माण करा रही है। परंतु रामनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सचिव मंसाराम चौरसिया की देन कि पंचायत भवन में पीली इट का प्रयोग हो रहा है। जबकि बजट कई लाखों में है। इसका पोल कुछ दिन पहले ग्राम रोजगार सेवक के पिता कह चुके हैं कि पहले तो अच्छी क्वालिटी का ईंट आया था परंतु ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव मिलकर बोले अगर सभी काम बढ़िया होगा तो बचत क्या होगा। इस मामले में ग्राम पंचायत सचिव से फोन पर बात करना चाहा तो उनका फोन आफ बता रहा है, यही नहीं एक बार और वहां गए थे तबसे उनका फोन नहीं लग रहा है आखिर कैसे अधिकारी है। यह जिनका फोन ऑल टाइम बंद इतना ही नहीं ग्राम रोजगार सेवक अपने घर पर रहती हैं और उनके दर पर काम उनके पिता करते हैं। क्योंकि दो बार जाने पर पता चला कि ओ अपने ससुराल है आखिर में उनकी हाजिरी कैसे लगती है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS