समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर व मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा जी के अनुमोदन पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू जी की उपस्थिति में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष नीरज अवस्थी ने मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारी घोषित किये हैं, जिसमें उपाध्यक्ष पद पर सूर्य प्रताप सिंह,जिला सचिव के पद पर दीपक सिंह, जितेंद्र त्रिवेदी, अभिषेक पटेल,डॉ फहीम खान को मनोनीत किया गया है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू व यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष नीरज अवस्थी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी व मनोनयन पत्र वितरित किए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष नीरज अवस्थी ने कहा कि नौजवान कार्यकर्ता पार्टी की रीड है। विधानसभा उपचुनाव में सभी पदाधिकारियों को चुनाव प्रचार प्रसार करने के लिए निर्देशित किया गया है।