अहमदाबाद में महिलाओं ने एक बुजुर्ग आदमी की बीच सड़क पर जमकर पिटाई की है. कई महिलाओं ने डंडों से इस व्यक्ति को खूब पीटा. जिसके बाद वहां भीड़ इकट्ठा हो गई. भीड़ के सामने महिलाओं ने व्यक्ति को पीटते हुए उससे माफी मंगवाई. अब बुजुर्ग आदमी की सरेआम पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है.#Viralvideo #manbeatenup #manbeatenupbywomen