वीडियो: गुजरात में छात्रा ने की मनचले की पिटाई, राह चलती महिलाओं ने भी सिखाया सबक

Views 25

Watch video: girl student beaten a romeo on the stress in gujarat


मोरबी. गुजरात में मोरबी के सामाकांठा क्षेत्र में स्थित सरकारी कॉलेज की एक छात्रा ने सड़क पर छेड़छाड़ करने वाले युवक को सबक सिखाया। युवक भद्दी टिप्पणियां करता था। नजरबाग रेलवे स्टेशन के पास वह फिर एक दिन ऐसा करने लगा तो छात्रा ने हिम्मत दिखाई। छात्रा अकेले ही उससे भिड़ गई। मनचले को चप्पलों से पीटा। इस दौरान वहां से निकल रहे कुछ लोग तमाशबीन बने रहे तो कुछ ने छात्रा का साथ दिया। कुछ महिलाएं भी मनचले का बुरा—भला कहने लगीं। पिटाई के दौरान मनचला माफी मांगने लगा। हालांकि, छात्रा ने उसे नहीं छोड़ा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS