मंगलवार को जनपद शामली की तहसील सभागार में पहुंचे ऑल इन्वेस्टर सॉफ्टी ऑर्गेनाइजेशन यूनिट के लोगों ने पत्र देते हुए बताया कि संपूर्ण भारत वर्ष में लगभग 5 करोड़ 85 लाख लोगों के पल्स ग्रुप की पीएसीएल लिमिटेड कंपनी में लगभग 50000 करोड़ रुपए जमा 2014 में भारत सरकार के सेबी विभाग ने पीएसीएल कंपनी के कामकाज को बंद कर दिया था। कंपनी का मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया था। आरएम लोढ़ा जी के नेतृत्व में एक समिति का गठन कर भारत सरकार के सेवी विभाग को आदेश दिया था कि सभी निवेशकों का पैसा लौटाया जाए। सेबी ने निवेशकों के कागज ऑनलाइन जमा करा लिए थे लेकिन सभी निवेशक बहुत ज्यादा परेशान है। आपस में लड़ झगड़ रहे हैं। मारपीट कर रहे हैं। सभी निवेशकों ने अपने रिश्तेदारों पड़ोसियों से रुपए उधार लेकर पीएसीएल कंपनी में जमा करें थे। इस दौरान ऑल इन्वेस्टर सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन यूनिट की टीम ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा और कार्रवाई की मांग की इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद रहे।