Kolkata opener was dismissed for 34 from 25 balls in this match. After Gill in good form he was out early Trolls started trolling on social media connecting with their alleged girlfriend Sara Tendulkar because on this day also the birthday of Sara Tendulkar. Recently Shubman and Sara shared photos on their social media accounts with the same caption.
कोलकाता के युवा सलामी बल्लेबाज इस मैच में 25 गेंद पर 34 रन बनाकर आउट हो गए। अच्छे फॉर्म में चल रहे गिल के जल्दी आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी कथित गर्लफ्रेंड सारा तेंदुलकर से जोड़ते हुए ट्रोलर्स ने ट्रोल करना शुरु कर दिया क्योंकि इस दिन सारा तेंदुलकर का जन्मदिन भी था। बता दे हाल ही में शुभमन और सारा ने एक ही कैप्शन के साथ अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर की थीं।
#ShubmanGill #SaraTendulkar #IPL2020