इस तरह चल रहा था कत्थे का गोरखधंधा, पुलिस को मिली बड़ी सफलता
#Is trah ho raha tha #katthe ka #gorakhdhandha #police ko safalta
बहराइच में खाद्य विभाग की टीम ने पकड़ी नकली कत्थे की भारी खेप, कोतवाली देहात क्षेत्र से बरामद हुई नकली कत्था की खेप,, हुजूरपुर रोड स्थित गैस गोदाम के पास आनन्द ट्रांसपोर्ट पर पड़ा खाद्य विभाग की टीम का छापा, बाहर से मंगाई गई नकली कत्थे की भारी खेप ट्रांसपोर्ट पर उतरने की सूचना पर सक्रिय हुई खाद्य विभाग की टीम ,
आनन फानन में दल बल के साथ मौके पर पहुची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद जब्त की नकली कत्थे की खेप,,खाद्य विभाग के जिला अभिहीत अधिकारी विनोद शर्मा ने बताया, बरामद कत्थे की अनुमानित कीमत लाखों में, पकड़ी गई नकली कत्थे को जब्त कर किया गया सीज,, छापेमारी में बरामद नकली कत्थे की खेप ने खोली गोरखधंधे की पोल, जिले में बड़े पैमाने पर हो रहा नकली कत्थे की खरीद फरोख्त का काला कारोबार,ट्रांसपोर्ट की आड़ में चल रहा था नकली कत्थे को खपाने का बड़ा काला कारोबार,