अवैध शराब के प्रति चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
#lockdown #coronavirus #avaidhsarab #police ko badisafalta
ललितपुर। जनपद पुलिस द्वारा पिछले कई दिनों से अवैध देसी कच्ची शराब के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जनपद की अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हजारों लीटर अवैध देसी कच्ची शराब बरामद की गई तो वही लाखों लीटर लहन भी नष्ट किया गया। इस कार्यवाही के दौरान जेसीबी की मदद से कई भट्टियां तोड़कर अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों पर कार्यवाही भी की गई। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम0एम0 बेग के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी तालबेहट देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में पूराकला पुलिस द्वारा ग्राम उगरपुर कबूतरा डेरा में अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी की गई। पुलिस की छापेमारी होते हैं वहां पर हड़कंप जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई और अवैध शराब कारोबारियों में भगदड़ मच गई। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई में जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया गया । जिसकी मदद से शराब की भट्टियां तोड़कर जमीन के नीचे गड्ढे में दफनाई गई करीब 400 लीटर अवैध शराब बरामद की गई तथा इसके साथ ही करीब 5000 कि0ग्रा0 लहन नष्ट किया गया । इतना ही नहीं इस कार्यवाही के दौरान पुलिस के हत्थे अवैध देसी कच्ची शराब के कारोबार में लिप्त