पंचायत चुनाव को लेकर चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता
#panchayat chunav ko lekar #cheking abhiyan me #police ko mili safalta
ललितपुर जनपद में मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम और पंचायत चुनावों से पूर्व पुलिस को शातिर अभियुक्त के साथ असलहा का जखीरा बरामद करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है । हालाकि यह खबर जब इलाके में फैली तो हड़कंप मच गया। क्योकि हाल ही में सूबे में पंचायत चुनाव संपन्न होने जा रहे हैं और कल मुख्यमंत्री के आगमन कार्यक्रम को लेकर पुलिस और प्रशासन ने चाक चौबंद बंदोबस्त किए हैं तथा लगातार निरीक्षण अभियान भी जारी है। यदि जानकारों की माने तो उक्त अपराधी किसी भी घटना को अंजाम दे सकता था जिसके कब्जे से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं । शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें पुलिस को अबैध हथियारों की खेप के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करते हुए अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।