चेकिंग में एक व्यक्ति के पास करीब 5 लाख रुपये बरामद

Bulletin 2020-10-13

Views 4

बांगरमऊ उन्नाव विधानसभा के उपचुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने जिले में 50,000 से अधिक कैश लेकर चलने वालों पर निगरानी लगाई है। इससे अधिक कैश रखने वाले व्यक्ति को नदी से संबंधित पूरा ब्यौरा भी साथ रखना होगा। आज मंगलवार विधानसभा क्षेत्र में चल रही वाहन चेकिंग के दौरान नगर के नानामऊ बिल्हौर मार्ग कल्याणी नदी पुल निकट पिकअप सवार एक व्यक्ति से तलाशी के दौरान उसके झोले में रखी एक काली पन्नी से 498800 नगद रुपया बरामद किया गया। चुनाव उड़नदस्ता वन टीम मजिस्ट्रेट अनुराग शुक्ला को सही से पैसो का ब्यौरा न दे पाने के कारण नगदी जब्दकर संबंधित नगर के थाने में जमा करा दी गई है। नगदी मालिक सुभाषचंद्र पुत्र बिंदेप्रसाद निवासी ग्राम देवकली थाना चौबेपुर जनपद कानपुर नगर ने बताया कन्नौज से आगरा एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा उतरते हुए पिकप पर सवार होकर कानपुर घर वापस जा रहा था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS