This was a big blow for the Royals! Even a dive can't save their skipper. Buttler pulls this shortish ball through square leg and the batters decide to come back for the second, it was Buttler's call. A slight hesitation and Smith eventually obliged. Vijay Shankar, ran to his left from deep backward square leg, picked the ball and fired a decent throw towards the bowler. Natarajan took off the bails to catch Smith short of his crease. Smith didn't have to wait for the third umpire's call.
राजस्थान रॉयल्स की तो वैसे भी लंका लगी हुई है. और जब कप्तान साहब की बड़ी गलती करें तो फिर क्या कहने. बड़ी गलती और बचपना, ये दोनों के मिश्रण से आज रन आउट हुए हैं स्टीवन स्मिथ. जोकि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं. क्या जरुरी था दो रन लेने की, जहाँ पर मात्र एक रन ही बनता था. स्टीव स्मिथ ने एक ना मानी और दौड़ गए दूसरा रन लेने के लिए भी. हुआ ये कि रन आउट हुए. और जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. स्मिथ ने फैन्स को धोखा दे दिया और आराम से पवेलियन लौट गए. मात्र पांच रन बनाकर स्मिथ आउट हुए. और छह गेंदों का सामना किया.
#RRvsSRH #IPL2020 #SteveSmith