Rishabh Pant run out in Bizarre manner. Poor stuff from Pant, doesn't even look at the fielder before setting off for a run at the non-striker's end. Floated around off and middle, Stoinis tucks it towards mid on. Pant does not look at Stoinis and keeps on running before being turned down, he is too far down the pitch and has no chance of getting back in time.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा जब ओपनर शिखर धवन 5 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर के शिकार बने। टीम को दूसरा झटका पृथ्वी शॉ के रूप में लगा जो 10 गेंदों में 19 रन बनाकर आर्चर के शिकार बने। दिल्ली को तीसरा झटका कप्तान श्रेयस अय्यर के रूप में लगा जो 18 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए। दिल्ली की टीम को चौथा झटका रिषभ पंत के तौर पर लगा जो 5 रन बनाकर रन आउट हुए। टीम को पांचवां झटका मार्कस स्टोइनिस के रूप में लगा जो 30 गेंदों में 39 रन बनाकर राहुल तेवतिया का शिकार बने।
#DCvsRR #RishabhPant #PantRunout