The founder of Lok Janshakti Party LJP and Union Minister Ram Vilas Paswan died at the age of 74. He was ill for a long time. Paswan had two marriages. Born on 5 July 1946, Paswan was first married to Princess Devi at the age of 14. However, they divorced Rajkumari Devi in 1981 and the reason was Reena Sharma.लोकजनशक्ति पार्टी एलजेपी के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का 74 साल की उम्र में निधन हो गया। वो लंबे वक्त से बीमार थे। पासवान ने दो शादियां की थीं। 5 जुलाई 1946 को जन्मे पासवान की पहली शादी मात्र 14 साल की उम्र में राजकुमारी देवी से हुई थी। हालांकि उन्होंने राजकुमारी देवी को 1981 में तलाक दे दिया था और इसकी वजह थीं रीना शर्मा।
#RamVilasPaswanPassesAway #RamvilasPaswanDeath #RamvilaspaswanMarriage