इटावा जनपद के भरथना में आज एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष ओर इटावा के सांसदों के रामशंकर कठेरिया से जब हमने किसानों के मुद्दे पर बात की, तो उन्होंने बताया कि सरकार ने जो बिल पारित किया है। उसे किसानों को फायदा होगा। जब हमने हाथरस कांड के ऊपर सवाल पूछा तो इटावा के सांसद हाथरस स्थान इस सवाल से बचते हुए नजर आए।