बाराबंकी। बड़बोले भाजपा नेता व पूर्व नगर पालिका चेयरमैन रंजीत बहादुर श्रीवास्तव के फिर बिगड़े बोल। कहा "सत्य को उजागर करने के लिए मैं अधिवक्ता भी हूँ मैं इन निर्दोष लड़कों को छुड़ाने के लिए में खुद वकालत करूँगा जाकर के और फ्री वकालत करूँगा, और इन लड़कों को छुड़ाऊंगा। जो चिल्ला रहे हैं कि उन लड़कों को फाँसी दिलाऊंगा, मैं उनको चैलेंज देता हूँ कि उन्हें एक दिन की सज़ा दिलाकर देखें।