प्रसपा के अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव अशोक दोहरे ने हाथरस कांड को लेकर भरथना एसडीएम को सौंपा ज्ञापन। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव अशोक कुमार दोहरे ने आज हाथरस कांड को लेकर भरथना की उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें बताया गया है कि हाथरस में एक युवती के साथ दुष्कर्म कर उसे मौत के घाट उतारा गया था। उसी संबंध में आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। इसी को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी द्वारा सौंपा गया ज्ञापन।