RR vs DC Match Preview, IPL 2020 : Steve smith led Rajasthan team eyes for Win | वनइंडिया हिंदी

Views 18

For Rajasthan, time is running out as they still have not been able to find their best playing XI. While the return of Ben Stokes will give them hope but the England allrounder is currently in quarantine and will be available only after October 11. RR did try to rejig their line-up against Mumbai Indians by including young batsman Yashasvi Jaiswal and pacer Kartik Tyagi and Ankit Rajpoot in the playing XI but it didn’t change their fortunes. Led by Shreyas Iyer, Delhi have looked solid in all three departments, winning four out of their five matches.

आईपीएल 2020 के 23वें मैच में आज राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने सामने होंगी. स्टीम स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए शारजाह का मैदान अब तक लकी रहा है. राजस्थान ने मौजूदा सीजन में अब तक यहां दो मैच खेले और दोनों में उसे जीत मिली है. दूसरी ओर श्रेयस अय्यर की कप्तान वाली दिल्ली ने अब तक खेले अपने 5 में से 4 मैच जीते हैं. राजस्थान मौजूदा सीजन में 5 मैच खेले जिसमें से उसे 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पूर्व क्रिकेटर सीएम दीपक ने कहा है कि दोनों टीमों के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.

#DCvsRR #IPL2020 #SteveSmith

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS