तालग्राम में हुए भूमि विवाद में अधिवक्ताओं पर फर्जी मुकदमें लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बार एसोसिएशन की अगुवाई में अधिवक्ताओं एक दिन की सांकेतिक हड़ताल रखी। कन्नौज बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसपी से मुलाकात कर फर्जी मुकदमें वापस किए जाने की मांग की है। तालग्राम थाना इंचार्ज विनोद कुमार मिश्रा का गैर जनपद स्थानान्तरण की मांग की है। साथ ही मांग पूरी न होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी है।
कन्नौज क्षेत्र के तालग्राम निवासी अधिवक्ता शिवकुमार सिसौदिया व रामबाबू शाक्य का भूमि को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद तालग्राम पुलिस ने राजनैतिक दबाव के चलते अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। जबकि अधिवक्ताओं का मुकदमा पुलिस दर्ज करने में आनाकानी करती रही। पुलिस ने रामबाबू शाक्य के घर पर दबिश के नाम पर जमकर उत्पात मचाया था। इस दौरान पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर महिलाओं के साथ गाली गलौज व अभद्रता की थी। बुधवार को कन्नौज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामभजन की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने काम काज बंद कर एक दिन की सांकेतिक हड़ताल की। इसके बाद कन्नौज बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह से मुलाकात कर थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा के स्थानांतरण व फर्जी मुकदमा वापस किए जाने की मांग की। साथ ही मांग पूरी न होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी है।