जयपुर। कोरोना काल में अनलॉक चार में भी शादी समारोह में 50 व्यक्तियों से बढ़ाकर 100 लोगों के शामिल होने की छुट 21 सितंबर से दी गई है। हालांकि राज्य सरकार ने प्रदेश में 50 लोगों को शादी में बुलाने की ही अनुमति फि लहाल दे रखी है। इसके चलते राजस्थान टैंट डीलर्स किराया व्यवसाय समिति की ओर से गुरुवार से दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल, धरना- प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। प्रदेशाध्यक्ष रवि जिंदल ने बताया कि 33 जिलों के 314 तहसीलों व 46229 कस्बों और गांवों में एक साथ राज्य सरकार के खिलाफ विरोध किया जाएगा। जिंदल ने कहा कि मार्च के बाद से पूरा व्यवसाय खराब हो चुका है। आर्थिक परेशानियों से व्यापारियों को गुजरना पड़ रहा है। व्यापारियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जरूरी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के बावजूद राज्य सरकार समारोह में ज्यादा मेहमानों को बुलाने की अनुमति नहीं दे रही है। गुरुवार सुबह 11 बजे स्टेच्यू सर्किल स्थित होटल से व्यापारी विरोध के लिए रवाना होंगे।
प्रदेशभर में देंगे कलक्टर को ज्ञापन
जिंदल ने कहा कि शादी समारोह में कम से कम 300 लोगों के शामिल होने की अनुमति की मांग केंद्र सरकार से की जाएगी। प्रदेशभर के 55,000 टैंट व्यवसायी, इवेंट,फ ूल, लाइट, जनरेटर, लवाजमा, बैंड, फ ़ोटोग्राफऱ, केटरिंग, हलवाई, विवाह स्थल डीजे साउंड काम से जुड़े 2.5 लाख व्यापारी परिवार एक साथ अपने-अपने व्यापार को बचाने व रोजी रोटी के लिए धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम के दो- दो ज्ञापन समस्त जिले में जिला कलक्टर व समस्त तहसीलों में उप जिला कलक्टर को देकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। शुक्रवार को अल्बर्ट हाल से शाम 6 बजे मशाल जूलुस निकालेंगे। इस दौरान सभी से सामाजिक दूरी रखकर जरूरी एहतियात रखने की भी व्यापारियों से अपील की है।