कन्नौज :घूसखोरी का अड्डा बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,स्टाफ नर्स का पैसे लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा बायरल ,बताया जा रहा महिला का प्रसव कराने के नाम पर स्टाफ नर्स का पैसे लेते वीडियो हुआ वाइरल,सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में होता है निशुल्क इलाज,आला अधिकारियों के अनदेखी जमकर होती स्वास्थ्य केंद्र में पैसे का खेल ,गुरसहायगंज क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला।