हरदोई- प्रेमी युगल ने सोशल मीडिया पर वीडियो किया वायरल,प्रेमिका ज्योति पाल ने अपने रिस्तेदारों पर लगाये आरोप, अपने पति अंकित पाल व परिजनों को प्रताणित करने के आरोप। वायरल किये वीडियो में कहाकि उन्होंने किया है प्रेम विवाह। प्रेम विवाह से उसके रिश्तेदार है नाराज दे रहे है धमकी। बिलग्राम कोतवाली इलाके का बताया जा रहा वीडियो।