SunRisers Hyderabad will host Kings XI Punjab in the IPL 2020 contest at the Dubai International Cricket stadium on Thursday. SRH are currently sixth in the IPL 2020 points table with two wins from their last five matches. It will be an opportunity for the David Warner-led side to grab a win and remain in contention for the playoffs.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 22वां मैच 8 अक्टूबर को दुबई के दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम पर सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाना है। दोनों ही टीमों की हालत टूर्नामेंट में अभी काफी खस्ता है। किंग्स इलेवन पंजाब महज एक जीत के साथ प्वॉइंट टेबल में आखिरी पायदान पर है और सनराइजर्स हैदराबाद दो जीत के साथ छठे पायदान पर है। दोनों टीमों को पिछले मैच में हार झेलनी पड़ी थी, ऐसे में दोनों के लिए जीत के ट्रैक पर वापसी बहुत जरूरी होगी।
#IPL2020 #SRHvsKXIP #PlayingXI