IPL 2020 : Sanjay Manjrekar highlights Sanju Samson's inconsistency problem| Oneindia Sports

Views 13

After having scored 74 and 85 in the first couple of games in IPL 2020, with both games played in Sharjah, Samson succeeded them with scores of 8, 4 and 0 in the last three games. Rajasthan Royals, who won gloriously in Sharjah, lost three games in a row following that. “No matter what the format, I make it a point to look at a player's FC record to get a general idea about the player. Something about Samson that's always bothered me..his FC average is 37. In comparison, Mayank is 57 & Gill in his 21 matches a staggering 73”: Manjrekar wrote on his Twitter.
संजू सैमसन, एक ऐसा नाम, जिन्हें ज्यादा मौके दिए नहीं गए. मौके दिए जाते और भरोसा जताया जाता तो ये खिलाड़ी आज इंडिया टीम में स्थाई रूप से अपनी जगह बना चुका होता. काफी टैलेंटेड हैं और आईपीएल में प्रदर्शन शानदार रहा है. संजू सैमसन के साथ बस एक ही दिक्कत है. प्रदर्शन में निरंतरता की. वो तो सब में होता है. कोई भी खिलाड़ी भारतीय टीम में शुरूआती मैचों से ही शतक तो नहीं लगाने लगता है. समय बीताता है और धीरे-धीरे गेम को समझते हुए बढ़िया खेल दिखाता है. पर संजू सैमसन के हिस्से में सिर्फ इन्तजार ही आया. इस बात में कोई शक नहीं कि इस खिलाड़ी के बैटिंग की दुनिया दीवानी है. पर आईपीएल भर ही गर्मजोशी रहती है.

#SanjuSamson #SanjayManjrekar #IPL2020

Share This Video


Download

  
Report form