इटावा जनपद के उसराहार थाना क्षेत्र के ग्राम मोहरी मैं रहने वाले दंपति अपने तीन बच्चियों को छोड़कर अचानक गायब हो गए। जिसकी जानकारी जब बच्चियों की नानी शशि कला को हुई तो वह गांव पहुंची। मां बाप द्वारा बच्चियों को छोड़कर चले जाने के मामले को लेकर नानी द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट को एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें उन्होंने अवगत कराया कि बच्चियों के माता-पिता की खोज कराई जाए।