पुलिस की कार्यशैली से परेशान पिता मृत बेटे को न्याय दिलाने भटक रहा

Bulletin 2020-08-18

Views 2

आगरा थाना बरहन क्षेत्र के नया बांस में बीते गुरुवार को प्रेम संबंधों को लेकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में पुलिस को घटना स्थल पर युवक द्वारा लिखा गया सुसाइट नोट भी बरामद हुआ था। जिसे पुलिस ने छिपा रखा है। पुलिस कोई कार्रवाही करने से बच रही है। पीड़ित ने थाने में न्याय की गुहार लगाई है।शुक्रवार को मृतक रामू के पिता पुरूषोत्तम ने थाने में दी तहरीर। कहा गया कि गांव की अल्पना उर्फ विटटी और उसके पति रामप्रवेश व ननद ममता ने मृतक रामू को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया। साथ ही उसके अंदर तनाव की स्थित पैदा कर दी, जिससे वह फांसी लगाने के लिए मजबूर हो गया। परिजनों का आरोप है कि मृतक रामू से अल्पना ने एक मोबाइल फोन और 10 हजार रूपये लिए थे। इसके लिए वह उसके घर जाया करता था। इस दौरान अल्पना और उसकी ननद ममता उसे अपने प्यार के जाल फंसा लिया। मृतक रामू ने अपने रूपये मांगने की बात कही तो उन्होने आंवलखेड़ा के पास बुलाकार रास्ते में मारना पीटना शुरू कर दिया। रूपये मांगने बात पर उन्होंने मृतक को जान से मारने की धमकी दे डाली। ऐसा सुसाइट नोट लिखकर रख दिया, और फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।जिसकी जानकारी पर परिवारीजनों में कोहराम मच गया। पीड़ित पिता ने थाने में तहरीर दी। आरोप है कि थाना प्रभारी अशोक कुमार से कार्रवाही की मांग की तो जबरन बयान दर्ज कराकर डरा धमकाकर थाने से भगा दिया। घटना स्थल से जो सुसाइट नोट मिला था उसे पुलिस अपने कब्जे में लेकर मामले को रफादफा करने की कोशिश में लगे हुए हैं। पीड़ित परसोत्तम ने बताया है कि बार-बार थाना प्रभारी जांच का हवाला देकर 3 दिन से हमें गुमराह कर रहे हैं लगता है कि आरोपी पक्ष से पैसे का लेनदेन कर लिया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS