इंदौर में क्राइम ब्रांच व तुकोगंज पुलिस ने हवाला राशि का लेन देन करने वाले छ आरोपीयो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी सिल्वर मॉल में कोरियर सेवा की आड़ में कई वर्षो से हवाला के लेन देन का अवैध कारोबार चला रहे थे।आरोपी हवाला की राशि का आदान प्रदान के लिए तीन सौ रुपये से लेकर पांच सौ रुपये प्रति लाख कमीशन लेते थे। आरोपी गुजरात से अवैध हवाले के कारोबार से जुड़े थे, जहां कोड बताते ही लाखों रुपये का हिसाब किताब हो जाता था। दरसअल इंदौर क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गुजरात के रहने वाले कुछ व्यक्ति इंदौर के सिल्वर मॉल में ऑफिस संचालित कर हवाला के रूपयों को लेन देन कर रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया।