कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां सोमवार देर रात सोते समय एक दंपति की गला रेत कर हत्या कर दी गई। चीख सुनकर बीच-बचाव करने पहुंची बेटी पर हत्यारोपी ने हंसिये से वॉर कर उसे भी घायल कर दिया और फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने शवों को उठने नहीं दिया। हालांकि, एडिशनल एसपी की अगुवाई में सीओ सर्किल तमकुहीराज के सभी थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और काफी जद्दोजहद के बाद लगभग 5 घंटे बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज सकी। डबल मर्डर की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।