daughter-killed-mother-in-kushinagar
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक बेटी ने मां की गला रेतकर हत्या कर दी। शनिवार की रात को भोजन करने के बाद मां-बेटी एक ही बिस्तर पर सो गए थे। देर रात को जब मां गहरी नींद में सो गई तो बेटी ने धारदार हथियार से गला काटकर अपनी मां की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद युवती पड़ोसी के घर मेंं छिप गई। मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस ने उसकी बेटी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है। युवती का दिमागी संतुलन बिगड़े होने की वजह से पुलिस ने उसे संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है।