A rapeincident took place 15 days ago in Iglas village of Aligarh district with a 6-year-old girl, a resident of May Jatoi in Sadabad region. The girl was undergoing treatment at a hospital in Delhi. The girl has died.Watch video,
हाथरस में दुष्कर्म कांड के बाद शुरु हुआ प्रदर्शन अभी थमा भी नहीं था कि हाथरस में अब एक और बेटी की दुष्कर्म के बाद मौत की खबर सामने आई है. दरअसल, 15 दिन पहले सादाबाद क्षेत्र के मई जटोई निवासी 6 वर्षीय बच्ची के साथ अलीगढ़ जिले के इगलास गांव में दुष्कर्म की घटना हुई थी. बच्ची का दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. जहां बच्ची की मौत हो गई है. घटना से गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया है.देखें वीडियो
#HathrasCase #Aligarh #UttarPradesh