The family members of the 19-year-old victim of gangrape in Hathras on Wednesday demanded that the state government should investigate the matter and hang the culprits. Captain Virat Kohli, senior cricketer Harbhajan Singh and former cricketer Suresh Raina have also expressed anger over the incident via social media.
हाथरस में हुई हैवानियत के बाद से देश में इस समय में इंसाफ की मांग उठ गयी है. हाथरस में 14 सितंबर को सामूहिक दुष्कर्म के बाद अमानवीय कृत्य झेलने वाली पीड़िता का संघर्ष मंगलवार को नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में समाप्त हो गया. हाथरस की गुड़िया के साथ इस कृत्य के बाद मानवता शर्मसार है. कप्तान विराट कोहली, सीनियर क्रिकेटर हरभजन सिंह और पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी सोशल मीडिया के जरिए इस घटना पर गुस्सा जाहिर किया है।
#HarbhajanSingh #HathrasCase #SureshRaina