लखनऊ। थाना निगोहा के शेरपुर लवल गांव में चकबंदी की बैठक में अधिकारियों के न पहुंचने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन। चकबंदी का ग्रामीण लगातार कर रहे विरोध। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भी पंचायत भवन में इकट्ठा होकर कर रही प्रदर्शन। अधिकारियों के न पहुँचने से ग्रामीणों ने चकबंदी लेखपाल को भी बंधक बना लिया। इससे पहले भी चकबंदी ना होने के बहुमत में ग्रामीणों ने किया था ओट। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ रसूखदार लोगों को निजी स्वार्थ पहुंचाने के लिए प्रशासन जबरन चकबंदी कराने पर आमादा।