after a string of criticisms directed at CSK they announced their dominance in the IPL once again as they beat KL Rahul's KXIP by 10 wickets on October 4. It was the second double header day with the two most successful IPL teams MI and CSK registering comfortable wins at Sharjah and in Dubai.
आईपीएल के 13वें सीजन के 17वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक शानदार मैच खेला गया। जिसमें पंजाब के दिए लक्ष्य को चेन्नई ने आसानी से हासिल कर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब को टूर्नामेंट की चौथी हार हाथ लगी। आईपीएल 2020 के 17वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया।
#KLRahul #IPL2020 #CSKvsKXIP