Malaika Arora has come out fighting with Corona. With this, that glamorous look is ready to steal the hearts of fans once again. That is why three times in a single day Malaika's different style has become Talk of the Town. Every time Malaika's style in a different look is enough to tell that she is the fashion diva of Btown.
मलाइका अरोड़ा कोरोना से लड़कर बाहर आ चुकी हैं। इसके साथ ही वो ग्लैमरस लुक एक बार फिर से फैंस का दिल चुराने के लिए तैयार हैं। तभी तो एक ही दिन में तीन बार मलाइका का अलग अंदाज टॉक ऑफ द टाउन बन गया है। हर बार अलग लुक में मलाइका का अंदाज ये बताने के लिए काफी है कि वो बीटाउन की फैशन डीवा हैं।
#MalaikaArora #StylishDresses