Malaika Arora is currently enjoying her extended New Year vacay in Goa along with Arjun Kapoor. She posted a pool picture in which she is seen wearing a bikini. She is looking absolutely stunning. ‘Smile, be happy n make your year count .... make 2021 glorious .... happy Sunday,’ read her caption.She was tested positive along with Arjun Kapoor in 2020. Both of them recovered.
मलाइका अरोड़ा इन दिनों गोवा वेकेशन का लुत्फ उठा रही हैं. वे वहां बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर संग अपनी बहन अमृता अरोड़ा और उनके हसबैंड शकील लदक के विला में ठहरी हैं. गोवा वेकेशन से आए दिन मलाइका की ग्लैमरस फोटोज का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में मलाइका की अब एक और फोटो जुड़ गई है.मलाइका ने बिकिनी पहने स्विमिंग पूल से अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है. इसमें वे पूल से पोज देती नजर आ रही हैं. इस सनकिस्ड फोटो में मलाइका के चेहरे पर अलग ही चमक देखने को मिल रही है. वे कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रही हैं.
#MalaikaAroraBikiniLook #MalaikaAroraBikini