देवरिया में युवक से हैवानियत, असलहे के बल पर युवक को पीटा- पेशाब पिलाया, CM योगी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए

Bulletin 2020-10-05

Views 73

देवरिया के सदर कोतवाली के सकरापार के समीप दबंगों ने भूमि विवार में एक युवक की न केवल असलहा लगाकर पिटाई की गई, बल्कि क्रूरता की हद पार कर हाथ पैर बांध कर उसको पेशाब पिला कर जनेऊ तोड़ दिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने रविवार को आपबीती का वीडियो वायरल किया। एएसपी शिष्यपाल समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और जांच की। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।


सदर कोतवाली के पंसरही निवासी अनीश चंद द्विवेदी का पड़ोसी सतीश यादव के घर से भूमि का विवाद चल रहा है। दो दिन पूर्व दोनों पक्षों में विवाद हुआ। लोगों ने मामले को शांत करा दिया। रविवार को एक वीडियो मकान निर्माण करा रहे एक युवक ने वायरल कर दिया। वीडियो में कहा गया है कि युवक अपने पिता को लेने के लिए बाइक से शनिवार की रात जा देवरिया जा रहा था। इस बीच सकरापार के समीप गांव के दबंग परिवार के कुछ लोगों ने घेर लिया और असलहा लगा दिए। इसके बाद पिटाई की और मुझे पेशाब पिला दिया। साथ ही किसी से कहने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। उनके सामने मैं गिड़गिड़ाते रहा, लेकिन वह थोड़ा भी रहम नहीं दिखाए। रविवार को वीडियो वायरल होने के बाद एएसपी, सीओ सिटी निष्ठा उपाध्याय, कोतवाल सीबी सिंह, एसओजी प्रभारी गिरिजेश तिवारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस मामले में देवरिया के एसपी को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। 







 




Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS