आटा चक्की फटने से हादसे में एक व्यक्ति की मौत, दो लोग हुए घायल

Bulletin 2020-10-04

Views 48

भरथना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नगला असावर बेलाहार में रविवार की सुबह पौने 8 बजे ट्रेक्टर चलित एक आटा चक्की उस समय फट गई। जब मक्का का आटा लेने पहुँचे राजू बहेलिया पैतालिस बर्ष पुत्र अमर सिंह ने चक्की चालक की गैर मौजूदगी में स्वतः ही ट्रेक्टर चालू कर आटा चक्की चालू करदी। आटा चक्की चालू होते ही जोरदार धमाके के साथ आटा चक्की फट गई। जिसके पॉट्स तेज स्पीट से बुरी तरह बिखर गये। जिसके पॉट्स लगने से अचानक चक्की चला बैठे राजू बहेलिया की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चक्की के पास बैठे किशन लाल पैंसठ बर्ष पुत्र ख्यालीराम फिरोजाबाद गम्भीर व अबनीस चौदह बर्ष पुत्र रबीन्द्र कुमार नगला गजा, बेलाहार मामूली घायल हो गये। गम्भीर घायल किशन लाल फिरोजाबाद से नगला असावर अपनी बेटी रामबती पत्नी रामकुमार के पास आया था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS