SRH vs MI, IPL 2020 : Quinton de Kock smashes a huge six in Abdul Samad Over| वनइंडिया हिंदी

Views 10

Manish Pandey pulled off a stunning catch at long-on to dismiss Ishan Kishan, moments after Rashid Khan dismissed the dangerous Quinton de Kock. De Kock scored a half-century off 32 balls and put on 78 off 44 balls with Ishan Kishan. Earlier, Siddarth Kaul picked up his 50th IPL wicket dismissing Suryakumar Yadav. This was after Mumbai Indians were dented early after losing Rohit Sharma in the first over of the match.

क्विंटन डी कॉक का बल्ला लम्बे समय से खामोश था. पर हैदराबाद के खिलाफ इस बल्लेबाज ने आग उगला. क्या बल्लेबाजी की है. मुंबई इंडियंस के खेमे में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी. क्योंकि सवाल उठने लगे थे कि डी कॉक की जगह क्रिस लिन को ओपनिंग का मौक़ा दिया जाए. पर इस बल्लेबाज ने सभी को करारा जवाब देते हुए महज 39 गेंदों पर ही 67 रन ठोक दिए. इस दौरान उन्होंने चार चौके और चार छक्के भी लगाए. डी कॉक की बल्लेबाजी की सबसे ख़ास बात ये रही कि उन्होंने कभी अपने गेम को बदला नहीं. और शारजाह में लगातार हैदराबाद के गेंदबाजों पर अटैक करते रहे. लिहाजा, मुंबई इंडियंस को एक बड़ी और शानदार शुरूआत मिली. डी कॉक की पारी के दौरान जो चार छक्के लगाए, वो शानदार तो थे ही.

क्विंटन डी कॉक का बल्ला लम्बे समय से खामोश था. पर हैदराबाद के खिलाफ इस बल्लेबाज ने आग उगला. क्या बल्लेबाजी की है. मुंबई इंडियंस के खेमे में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी. क्योंकि सवाल उठने लगे थे कि डी कॉक की जगह क्रिस लिन को ओपनिंग का मौक़ा दिया जाए. पर इस बल्लेबाज ने सभी को करारा जवाब देते हुए महज 39 गेंदों पर ही 67 रन ठोक दिए. इस दौरान उन्होंने चार चौके और चार छक्के भी लगाए. डी कॉक की बल्लेबाजी की सबसे ख़ास बात ये रही कि उन्होंने कभी अपने गेम को बदला नहीं. और शारजाह में लगातार हैदराबाद के गेंदबाजों पर अटैक करते रहे. लिहाजा, मुंबई इंडियंस को एक बड़ी और शानदार शुरूआत मिली. डी कॉक की पारी के दौरान जो चार छक्के लगाए, वो शानदार तो थे ही.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS