दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जिन चार कश्मीरी रेडिकलाइज युवकों को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वह दिल्ली में स्पेशल कवर लेकर आए थे. यह चारों चांदनी चौक से गारमेंट लेकर कश्मीर भेज रहे थे. आगे इनका इरादा उसी माल में छिपाकर हथियार भेजने का था. यह चारों कश्मीर में एक्टिव टेरर ग्रुप का हिस्सा बनना चाहते थे इसलिए बड़ी संख्या में यहां हथियार जमा कर रहे थे.