अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भारत पर जैश ए मोहम्मद आतंकी हमला करने की साजिश रच रहा है. राम मंदिर पर कोर्ट का फैसला आने के बाद जैश उत्तर प्रदेश, दिल्ली या हिमाचल को अपना निशाना बना सकता है. आतंकियों की इंटरस्पेट की बातचीत डार्क वेब के जरिए खुफिया एंजेसियों के को पता लगा है कि जैश भारत में दंगा कराने की कोशिश में लगा हुआ है.