Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra has fiercely attacked the Yogi government regarding the Hathras case. He has accused the police administration of harassing the Hathras victim family. Also, Priyanka Gandhi Vadra has also opposed the narco test of the victim's family. Attacking the BJP government, he said that the victim's family is being unnecessarily harassed.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हाथरस मामले को लेकर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने पुलिस- प्रशासन द्वारा हाथरस पीड़ित परिवार का प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीड़ित परिवार के नार्को टेस्ट कराए जाने का भी विरोध किया है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि पीड़ित परिवार को बेवजह परेशान किया जा रहा है.
#HathrasCase #CMYogi